नागपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट की आज एमरजैंसी लैंडिंग हुई यह प्लेन अहमदाबाद नागपुर होते हुए लखनऊ जा रहा था इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E- 7074 है , यह फ्लाइट सुबह 7,45एयरपोर्ट से अपने गंतव्य के लिए उसी जिसमें 49 यात्री यात्रा कर रहे थे, लेकिन कुछ ही देर बाद पायलट ने ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए कॉल किया ,जिसकी वजह फ्लाइट में जलने की बदबू वजह बताई गई ,ATC की इजाज़त के बाद फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया गया ,और सभी यात्री सुरक्षित है ।
हालांकि जांच करने में पाया गया कि फ्लाइट में सब कुछ सामान्य है इस पूरी घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं इसके साथ ही फ्लाइट में सवार सभी पैसेंजर को तत्काल दूसरी व्यवस्था से अलग-अलग फ्लाइट से अपने गंतव्य तक पहुँचा दिया गया ।
The post नागपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो प्लेन 6E- 7074 की इमरजेंसी लैंडिंग appeared first on Nagpur Today : Nagpur News.