
नागपुर: शुक्रवार को वीएचए ग्राउंड में चल रहे वीएचए-भरतिया एक्वा स्कूल हॉकी लीग में 2 मैच खेले जाने थे . लेकिन दोनों ही टीमों के नहीं आने की वजह से दोनों मैच कैंसिल हो गए. आज होने वाले मैच एम.ए.के आजाद मनपा स्कुल और नागपुर माध्यमिक स्कुल के बीच खेला जाना था.
दूसरा मैच आष्टी भवंस और किड्स वर्ल्ड हाईस्कूल के बीच खेला जाना था. कल से क्वार्टरफायनल मैचेस की शुरुवात होग. कल सुबह नौ बजे से क्वार्टर फाइनल और दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. कल 6 मैच खेले जाएंगे. जिसमें दो मैच सेमीफाइनल गर्ल्स के बीच होंगे और चार क्वार्टरफायनल मैच लड़कों के बीच खेले जाएंगे.
कल के मैच स्वामीनारायण और सेंट जॉन स्कुल, दीनानाथ स्कुल और सेंट अन्थोनी स्कुल, जाईबाई स्कुल और भवंस आष्टी, स्कुल ऑफ़ स्कॉलर्स और इरा इंटरनेशनल, इरा इंटरनेशनल और स्वामीनारायण स्कुल और भवंस और सेंट उर्सुला के बीच खेला जाएगा.
शुक्रवार को हॉकी के दोनों मैच हुए कैंसिल, कल होगा क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल